Thursday 19 January 2017

सुनहरी यादें

सुनहरी यादें 
 
आज फिर खिड़कियों के झरोखों से
चहचहाट सी सुनाई दी मेरे कानों में
शायद सच है कोई है सपना
कहीं बर्तनों की खनक
गुनगुना गई मेरे कानों में
कानों का धोखा था
या किसी के आने का इंतजार
कभी झुरमुठ सी पेड़ पौधे यहाँ हुआ करते थे
उनकी डालों पर खग - विगह कलरव करते थे
कट गए सारे के सारे झुरमुठ
रह गए बनते भवनों की खटपट
अब तो यहाँ सन्नाटा है
बस ईंट पत्थरों का बसेरा है
जान कहाँ बेजान है यह
बस बसते शहरों की शान है यह
जान तो उन झुरमुठों में समाया करते थे
जब वहाँ खग - विगह चहचहाया करते थे
आज भी उनकी याद आती है
फ़िजा में सरगम सी लहराती है
मन का उपवन हरा भरा हो जाता है
वातावरण भी यहाँ का मनोरम हो जाता है
सुबह की धूप उनकी सरगम सुन उगा करती थी
शाम उनकी सरगम सुन डूबा करती थी
अब तो बस सन्नाटा पसरा है
कब सुबह हुई कब शाम कहाँ पता चलता है
आज फिर से खिड़कियों के झरोखों से

 चहचहाहट सी सुनाई दी मेरे कानों में। 
सरिता प्रसाद 
20-01-2017  

No comments:

Post a Comment