Wednesday 29 November 2017



इलेक्शन
Image result for gujrat election 2017

आज हमारे देश का,
फिर से माहौल गरमाया है
क्योंकि इलेक्शन आया है
छुपकर बैठा था जो म्यानों मे
निकलकर बाहर आया है,
धूल पड़ी थी जिन वादों पर।
झाड़ पोछ चमकाया है
फिर से इलेक्शन आया है
कसमों वादों की लड़ी लगी है
नए- नए लोलुपों से
सारा बाजार ही छाया है
उसी राज्य में उन्होने अपना घर बनाया है
आज वही इलेक्शन आया है
पार्टियों ने एक दूसरे पर
शब्दों के बाण चलाया है
हर जीत के रणनीतियों ने
सबका मन भरमाया है
आज फिर से इलेक्शन आया है
जनता बेचारी परेशान है
इनके मतलबी इरादों से
किस पर विश्वास,अविश्वास करे यह
बड़ा ही असमंजस छाया है
देखो फिर से इलेक्शन आया है

सरिता प्रसाद

Tuesday 21 November 2017

सरितप्रवाह कृति: तानाशाह

सरितप्रवाह कृति: तानाशाह: तानाशाही बारूद के ढेर पर बैठकर दूसरों को धमकाना।  जंग के इरादे से , दूसरों को भय दिखाना।  खुद का तानाशाह दिखाकर , प...

सरितप्रवाह कृति: तानाशाह

सरितप्रवाह कृति: तानाशाह: तानाशाही बारूद के ढेर पर बैठकर दूसरों को धमकाना।  जंग के इरादे से , दूसरों को भय दिखाना।  खुद का तानाशाह दिखाकर , प...

तानाशाह

तानाशाही



Image result for bomb blast


बारूद के ढेर पर बैठकर
दूसरों को धमकाना। 
जंग के इरादे से,
दूसरों को भय दिखाना। 
खुद का तानाशाह दिखाकर,
परमाणु परीक्षण करना। 
आरजू है उन ताकतवर देशों के,
श्रेणी मे अव्वल रहना।  
भयंकर रेडियो किरणों से,
पर्यावरण प्रदूषित करना। 
तानाशाह का झंडा गारकर,
जंग का इरादा रखना। 
बड़ा नागवार है यह हरकत,
तानाशाही राजा का। 
बारूद तो आखिर बारूद है,
रच रहा है खुद ही मुसीबत,  
कुछ हद तक शुरुआत है यह। 
दफन हो गई असंख्य जाने,
परीक्षण निमित्त सुरंग के अंदर। 
अब भी समझ जो आ जाए तो,
कदम मोर लेना बेहतर। 
तबाही का कारण न बन जाए,
इनकी यह सनकी हरकत। 
दफन न हो जाए इनकी सल्तनत, 
बारूदी बवंडरों के अंदर। 
सरिता प्रसाद